
बिगबॉस 13 कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और अरहान खान काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बिगबॉस में एंटर करने से पहले कहा जा रहा था के ये दोनों शो में शादी करेंगे, हालाँकि ऐसा नहीं हुआ। शो में हमने इनके बीच काफी नज़दीकियाँ और प्यार बढ़ते हुए देखा, यहाँ तक के अरहान ने रश्मि को रिंग देकर प्रपोज़ भी कर दिया। लेकिन इनका ये प्यार ज़्यादा दिन नहीं चला, क्योंकि सलमान खान ने वीकेंड का वार पर अरहान की पोल खोलते हुए ये बता दिया के वो शादी शुदा हैं, और उनका एक बेटा भी है। इस बात ने रश्मि को काफी ट्रॉमैटाइज़ किया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अरहान से अलग होने का फैसला किया।

इन सभी बातों के चलते अरहान पर कईं इलज़ाम भी लगे थे। सलमान ने बताया था के रश्मि की गैर मौजूदगी में अरहान की फैमिली उनके घर में रह रही है, इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा था के रश्मि जब बिगबॉस हाउस में थी तब अरहान ने उनके अकाउंट से पैसे निकाले। है ना शॉकिंग। और अब यही शॉकिंग बात एक बार फिर से सामने आई है। बिगबॉस 13 ख़त्म होने के इतने समय बाद एक बार फिर ये बात कही जा रही है के अरहान ने रश्मि के अकाउंट से लाखों रुपए निकाले।

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर रश्मि का बैंक स्टेटमेंट भी वायरल हो रहा है, जिसमे नज़र आ रहा है के जब वो बिगबॉस हाउस में थी तब उनके अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर किये गए हैं।
यहाँ देखिये-
See This guys!!
What this #FraudArhaanKhan has Done!
Many More Are Their!@TheRashamiDesai pic.twitter.com/JRge1VxUaB— 🆁𝗮𝘀𝗵𝗮𝗺𝗶𝗮𝗻𝘀 🅺𝗮 🅰𝗱𝗱𝗮 😎 (@Rashamians_Adda) April 20, 2020
इस स्टेटमेंट के बाद ट्विटर पर फ्रॉड अरहान खान का हैशटैग वायरल हो गया।
आपका क्या कहना है इस बारे में

