सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी पहली फिल्म गुल्ली बॉय में अपने किरदार एमसी शेयर से हम सभी का दिल जीत लिया था, और उसके बाद से ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। वो 2005 की सुपर हिट फिल्म बंटी और बबली के सेकंड पार्ट में नज़र आने वाले हैं, उसके अलावा सिद्धांत, शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नज़र आने वाले हैं, इसी के साथ वो एक्सेल के साथ एक एक्शन फिल्म और कटरीना कैफ के साथ हॉरर कॉमेडी में नज़र आने वाले हैं। सीधे सीधे कहूँ तो स्टार बॉय सिद्धांत अपनी इन सभी बेहतरीन पर्फॉर्मन्सेस से हमें बहुत ज़्यादा एंटरटेन करने वाले हैं।
हाल ही में सिद्धांत ने गली बॉय में अपने करैक्टर की कल्ट फॉलोविंग के बारे में बात की।
कल्ट फॉलोइंग, सच में ? कल्ट फॉलोइंग बहुत ही हैवी वर्ड है। मुझे लगता है पूरी फिल्म का इम्पैक्ट था लोगों पर। ये सिर्फ मेरे ही बारे में नहीं है, बल्कि पूरी फिल्म के बारे में है।
इसी के साथ सिद्धांत ने अपनी आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 के बारे में भी बात की।
बात रही एमसी शेर की, तो इस किरदार को सभी से बहुत प्यार मिला था, खासकर यंगर लोगों से। ये बहुत अच्छी फीलिंग है, लेकिन उसी के साथ मुझे बंटी और बबली के लिए अपना गेम गियर अप करना पड़ेगा। मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूँ के लोगों को मेरा नया रंग देखने को मिलेगा, या ये कहूँ के नए रंग देखने को मिलेंगे।
आपका क्या कहना है इस बारे में ?
Related Stories
Trending Today