MissMalini logo
अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 नेगेटिव आने वाली खबर को बताया झूठा, उन्होंने कहा ये खबर नकली और फ़र्ज़ी है

अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 नेगेटिव आने वाली खबर को बताया झूठा, उन्होंने कहा ये खबर नकली और फ़र्ज़ी है

Yashi Verma
Amitabh Bachchan

कुछ ही समय पहले मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन कोरोना पॉज़िटिव मिले थे, जिसके बाद अमितजी और अभिषेक को रिकवरी के लिए नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। हालाँकि ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन पर ही थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद उन्हें भी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। पूरा देश बच्चन परिवार के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा था। और हाल ही में ये खबर भी आई थी के अमितजी और अभिषेक रिकवर कर रहे हैं इसलिए उन्हें जल्दी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

इसी के साथ कुछ न्यूज़ चैनल्स पर अमितजी के कोरोना नेगेटिव आने की भी खबर आ रही थी, हालाँकि अब लग रहा है ये खबर झूठी है, क्योंकि अमितजी ने खुद ट्वीट करके इस बात का खुलासा किया है।

उन्होंने लिखा –

ये सब गलत है, गैरज़िम्मेदाराना है, फ़र्ज़ी है और एक झूठ है।

यहाँ देखिये ट्वीट –

आपको बता दूँ, 11 जुलाई की रात को अमिताभ जी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये बताया था के वो कोरोना पॉज़िटिव हैं, उनके कुछ ही देर बाद अभिषेक ने भी ट्वीट करके बताया के वो और उनके पापा का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। और फिर ऐश्वर्या और आराध्या के भी पॉज़िटिव आने की खबर आई।

आपका क्या कहना है इस बारे में ?