MissMalini logo
सिद्धार्थ शुक्ला ने जन्माष्टमी पर किया अपने बचपन के दिनों को याद

सिद्धार्थ शुक्ला ने जन्माष्टमी पर किया अपने बचपन के दिनों को याद

Yashi Verma
Siddharth Shukla, (Source: Instagram | @realsidharthshukla)

आज के दिन हिंदुस्तान में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, और उनके जन्म को पूरा देश धूम धाम से सेलिब्रेट करता है। जन्माष्टमी की बात करते ही बचपन याद आ जाता है। किस तरह से इस दिन हर गली और मोहल्ले में सब मस्ती करते हुए नज़र आते थे, लोग दही हांडी फोड़ते थे और दिन भर बस अलग अलग खेल खेलते रहते थे। हमारी ही तरह एक सेलिब्रिटी भी हैं जो आज के दिन अपने बचपन को याद कर रहे हैं। मैं बात कर रही हूँ बिगबॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की।

सिद्धार्थ ने अपने बचपन को याद करते हुए और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा के वो दुखी हैं के बच्चे इस बार मटकी नहीं फोड़ पाएंगे।

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा –

पहले के दिनों में मैं जन्माष्टमी का इंतज़ार करता था, क्योंकि अगले दिन मैं अपनी कॉलोनी में मटकी फोड़ना चाहता था लेकिन हमें स्कूल से छुट्टी नहीं मिलती थी। लेकिन मुझे अब बच्चों के लिए और बुरा लगता है, क्योंकि उनके स्कूल भी नहीं है और वो मटकी भी नहीं तोड़ पाएंगे। खैर, हैप्पी जन्माष्टमी।

यहाँ देखिये –

वैसे ये बात तो बिलकुल सच है, बचपन में हर त्यौहार पर एक अलग ही माहौल होता था।