सुशांत सिंह राजपूत की मौत हम सभी के लिए बहुत बड़े झटके की तरह आई थी, एक ऐसा झटका जिससे हम 2 महीने में भी नहीं उभर पाए हैं। सुशांत को गए हुए 2 माहीने से ज़्यादा हो चुका है, इन दो महीनों में इतना प्यार और इतना सपोर्ट मैंने आज तक किसी के लिए नहीं देखा जितना एसएसआर और उनकी फैमिली को मिल रहा है। पूरा देश सुशांत को न्याय दिलवाने और उनकी मौत का सच जानने में जुटा हुआ है, और इसलिए उनकी फैमिली के साथ साथ सभी चाहते हैं के इस केस में सीबीआई इन्क्वायरी हो, ताकि पता चल पाए के आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ था। और आज यानी 19 अगस्त को सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली थी, ये बताने वाली थी के सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को सौंपा जाएगा या नहीं। और अब ये फैसला आ चुका है।
सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर किया है के सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई के हाथों सौंपा जाए। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, अब सीबीआई इस केस में जाँच करेगी।
यहाँ देखिये –
Supreme Court orders CBI investigation in #SushantSinghRajput death case https://t.co/vtrUwi8zu5
— ANI (@ANI) August 19, 2020
आज सुशांत और उनकी फैमिली को एक बहुत बड़ी जीत मिली है। हम आशा करते हैं, उन्हें न्याय मिले।

