MissMalini logo

बालाजी टेलीफिल्म्स का शो कसौटी ज़िन्दगी के इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिन पहले खबर आई थी के शो में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान जल्द ही शो छोड़ सकते हैं। पार्थ ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स और हेल्थ पर फोकस करने के लिए ये फैसला लिया है। जैसा के आप सभी जानते हैं के अनुराग बासु का किरदार शो का एक बहुत ही ज़्यादा अहम किरदार है और पार्थ इस किरदार में एकदम परफेक्ट बैठते हैं। इसलिए ये सुनने में आ रहा है के अगर मेकर्स को पार्थ का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है तो शो बंद कर दिया जाएगा।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पार्थ शो में नहीं रहते हैं और अनुराग बासु के लिए सही रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है तो एकता कपूर शो बंद कर देंगी। है ना ये शॉकिंग न्यूज़?

आपको बता दूँ खबरों की मानें तो अनुराग बासु के किरदार के लिए बरुण सोबती, पर्ल वी पुरी, विजेंद्र कुमेरिया, हर्षद चोपड़ा और ज़ैन इमाम को कंसीडर किया जा रहा है।

आपका क्या कहना है इस बारे में?