वरुण धवन और उनकी लेडी लव नताशा दलाल बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। जितने प्यारे ये दोनों है उतनी ही प्यारी इनकी लव स्टोरी भी है। आपको बता दूँ वरुण और नताशा बचपन से एक दूसरे के दोस्त थे और आगे जाकर इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। लेकिन आपको ये भी बता दूँ, नताशा को अपना बनाने के लिये वरुण को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। हाल ही में करीना कपूर खान के साथ बातचीत में वरुण ने इस बात का खुलासा किया।
इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया के वो नताशा को सिक्स्थ क्लास से जानते हैं और पहली बार उन्होंने नताशा को स्कूल के कैंटीन में देखा था।
मुझे याद है वो चलकर आ रही थी, मुझे ये भी याद है के मैं उसे देख रहा था और उसी दिन मुझे उससे प्यार हो गया था।
इसी के साथ वरुण ने ये भी बताया के डेट करने से पहले नताशा उन्हें 3-4 बार रिजेक्ट कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
है ना कितनी प्यारी स्टोरी?
बात करें अभी की, तो काफी समय से खबर आ रही है के वरुण और नताशा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं मिली है।
Related Stories
Trending Today