कोविड-19 को इंडिया में आए करीब एक साल हो गया है और इस एक साल में हम सभी की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गयी। बहुत से लोगों ने इस बीमारी से डतकर लड़ाई की, बहुत से लोगों ने अपने अपनों को खो दिया और बहुत से लोगों की मेन्टल हेल्थ पर भी काफी असर पड़ा। बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की, तो इस इंडस्ट्री में भी काफी लोग कोविड की चपेट में आए, और इस वायरस से लड़कर जल्दी ठीक हो गए। हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े दो और सर्वाइवर्स की कहानी सामने आई है। मैं बात कर रही हूँ प्रीति जिंटा की मम्मी और उनके भाई की।
हाल ही में प्रीति ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया की उनकी फैमिली 3 हफ़्तों से कोविड से लड़ रही थी।
प्रीति ने लिखा-
तीन हफ्ते पहले, मेरी मम्मी, भाई, भाभी, उनके बच्चे और मेरे अंकल का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया। एकदम से वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सिजन मशीन का नया मतलब पता चला। मैंने यहाँ अमेरिका में होकर बहुत हेल्पलेस और पावरलेस फील किया। मैं भगवान का और उन सभी डॉक्टर्स और नर्सेस की शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने उनका इतने अच्छे से ध्यान रखा। वो सभी लोग जो कोविड को सीरियसली नहीं लेते हैं, प्लीज़ ध्यान रखिये, मास्क पहनिए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखिये। आज ये खबर आने के बाद के उनका टेस्ट नेगेटिव आया है मैं फाइनली सो सकती हूँ, और स्ट्रेस करना बंद कर सकती हूँ।
यहाँ देखिये पोस्ट-
तो पढ़ा आपने?
कोविड 19 से जंग अभी भी ख़त्म नहीं हुई है, तो आप सब भी अपना ध्यान रखिए।

