बिगबॉस 14 के आने से पहले ही हमें बता दिया गया था के ये सीज़न काफी अलग होने वाला है। और इस बात में कोई शक नहीं हैं क्योंकि शो के आने के बाद से ही हमें नए नए ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पहले तो सीनियर्स आये उसके बाद वाइल्ड कार्ड आए और फिर चैलेंजर्स आए। इसके अलावा भी इस सीज़न में ये पहली बार हुआ है के कंटेस्टेन्ट्स वॉक आउट कर गए। पहले तो कविता कौशिक शो से चली गई और उनके बाद राहुल वैद्य। हालाँकि राहुल वापस भी आ गए। वहीं अब एक और कंटेस्टेन्ट है जो घर से बाहर जा चुके हैं। मैं बात कर रही हूँ विकास गुप्ता की।
नहीं नहीं, विकास ने ना वॉक आउट किया है और ना ही वो एविक्ट हुए हैं। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो मेडिकल रीज़न्स की वजह से विकास घर के बाहर हो चुके हैं। सुनने में ये भी आ रहा है के विकास वापस घर में आ सकते हैं, क्योंकि अभी सीक्रेट रूम वाला ट्विस्ट आना अभी बाकी है। हालाँकि कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है।
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today