MissMalini logo

रुबीना दिलैक एक बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तो हैं ही, इसी के साथ वो बिगबॉस 14 की बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेन्ट भी हैं। रुबीना लगभग हर हफ्ते नॉमिनेट होते आई हैं और उनका गेम देखकर आवाम उन्हें अभी तक बचाते हुए आई हैं। लेकिन अब एक बार फिर रुबीना का घर वालों से झगड़ा हो चुका है और इस बार वजह है खााना

जी हाँ, आपने सही सुना, घर वालों का खाने को लेकर झगड़ा हो रहा है। इसी बीच आने वाले एपिसोड में एक और झगड़ा होगा, जो होगा रुबीना और सोनाली फोगाट के बीच में। झगड़े में सोनली जी रुबीना को काफी कुछ बोल देंगी जिससे रुबीना काफी अफ़ेक्ट हो जाएंगी। जिसके बाद रुबीना निक्की तंबोली से बात करती हुई नज़र आएंगी और कहेंगी के अगर सलमान खान वीकेंड का वार पर उन्हें कुछ कहेंगी तो वो शो छोड़ कर चली जाएंगी।

रुबीना ये भी कहेंगी के इस बार उनकी गलती नहीं है और लोग उन्हें आकर उकसा रहे हैं और टारगेट कर रहे हैं। अब उनके पास लड़ने की हिम्मत नहीं है।

आपका क्या कहना है इस बारे में?