वरुण धवन और नताशा दलाल काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले साल, यानी साल 2020 में खबर आ रही थी के ये दोनों लव बर्ड्स अप्रैल में बीच वेडिंग करेंगे, हालाँकि हम ये देख पाते इससे पहले ही पैंडेमिक आ गया। वहीं अब कुछ समय से खबर आ रही है के वरुण और नताशा 24 जनवरी को बीच वेडिंग ही करेंगे, लेकिन उनकी शादी इंडिया के बाहर नहीं बल्कि मुंबई के पास अलीबाग में होगी।
इस खबर के बाद से ही हम 24 जनवरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। और अब वरुण और नताशा की शादी को लेकर एक नई अपडेट मिली है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण और नताशा की शादी अलीबाग में ही होगी लेकिन उनकी शादी की पहली रस्म मुंबई में कई जाएगी।
दूल्हे के परिवार वाले दुल्हन के घर मिठाई, गिफ्ट्स, ज्वेलरी और लाल रंग के कपड़े लेकर जाएंगे, जैसे साड़ी, लेहेंगा चोली और लाल चुनरी। दुल्हन के सर पर सास लाल चुनरी उड़ाएगी। इस रस्म को चुनरी चढ़ाना कहते हैं और ये मुंबई में ही परिवारों के बीच होगी।
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today