MissMalini logo

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लिए ये साल ढ़ेर सारी खुशियाँ लेकर आया है। और खुशियाँ हो भी क्यों ना, कुछ ही दिनों पहले इनके घर नन्हा मेहमान जो आया है। आपको बता दूँ, इस रॉयल कपल ने जब पिछले साल ये अनाउंस किया था के उनके घर दूसरा बेबी आने वाला है तब तो हम एक्साइटेड थे ही, लेकिन जब करीना ने 21 फरवरी को बेबी डिलीवर किया, तब हमारी एक्साइटमेंट का लेवल डबल हो गया था और हम सभी उनके बेबी बॉय की झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहेे थे। और आज हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि आज क्वीन के ने अपने बेबी की पहली झलक दी है।

आज, यानि इंटरनैशनल विमेंस डे पर करीना ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखने हुए अपने बेबी बॉय के साथ तस्वीर शेयर की।

उन्होंने लिखा-

ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो एक औरत नहीं कर सकती। हैप्पी विमेंस डे माय लव्स।

यहाँ देखिये तस्वीर-

है ना कितनी प्यारी तस्वीर?

अब इंतज़ार है तो बेबी का पूरा चेहरा देखने का और उसका नाम जानने का।