रुबीना दिलैक के बिगबॉस 14 जीतने के बाद से ही हम उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। कुछ ही समय पहले रुबीना और उनके हस्बैंड अभिनव शुक्ला का म्यूज़िक वीडियो ‘मरजानेया’ आया था, जिसे नेहा कक्कड़ ने गया है। ये गाना काफी पैपी था और इसमें रुबीना और अभिनव की रूठने मनाने वाली केमिस्ट्री भी बहुत ही प्यारी थी। इस गाने के बाद से ही हम रुबीना के अगले सॉन्ग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। मैं बात कर रही हूँ ‘गलत’ की।
आपको बता दूँ, वायरल ओरिजनल्स के इस गाने में रुबीना के साथ पारस छाबड़ा नज़र आए हैं और इस गाने को असीस कौर ने गाया है। गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं और कहानी भी आपको एन्ड तक बांधे रखती है। बात करें एक्टिंग की तो पारस और रुबीना दोनों की ही एक्टिंग बहुत शानदार है लेकिन रुबीना के इमोशन्स ने, उनके एक्सप्रेशन्स ने एक बार फिर हम सभी का दिल जीत लिया।
तो देखा आपने? आपका क्या कहना है इस वीडियो के बारे में?
Related Stories
Trending Today