MissMalini logo
BiggBoss 14, (Source : Instagram | @colorstv)
BiggBoss 14, (Source : Instagram | @colorstv)

बिगबॉस एक ऐसा शो है जिसका एक सीज़न खत्म होने के बाद से ही ऑडियंस दूसरे सीज़न का इंतज़ार करने लगते हैं। पिछले सीज़न, यानि बिगबॉस 14 की सक्सेस के बाद फैन्स बिगबॉस 15 का इंतज़ार कर रहे थे। सभी को इंतज़ार इसलिए भी था क्योंकि सुनने में आ रहा था के ये सीज़न अभी तक के हर सीज़न से अलग होने वाला है। इस सीज़न में कॉमनर्स तो होंगे ही, साथ ही खबरों की मानें तो बीबी 14 में इंडस्ट्री के कुछ कपल्स भी नज़र आ सकते हैं। इन कपल्स में कुछ एक्स कपल्स भी होंगे। वहीं अब कंटेस्टेन्ट्स के नामों को लेकर एक खबर आ रही है।

स्पॉटबॉय की हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है के इस सीज़न में कौन कौन से सेलेब्रिटीज़ नज़र आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीबी 15 में टैली टाउन के पावर कपल, दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया और विवेक दाहिया नज़र आ सकते हैं। आपको बता दूँ हाल ही में दिव्यांका कलर्स का दूसरा रिएलिटी शो, खतरों के खिलाड़ी 11 भी कर रही हैं।

विवेक और दिव्यांका के अलावा इस सीज़न में नेहा मारदा और सनाया ईरानी भी नज़र आ सकते हैं। है ना इंटरेस्टिंग।

वैसे, अगर आपसे पूछा जाए तो आप कौनसे सेलिब्रिटी को बिगबॉस के घर में देखना चाहेंगे?