MissMalini logo

बिगबॉस 14 में अपनी बेहतरीन जर्नी के बाद निक्की तंबोली हर जगह छाई हुई हैं। वो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 11 में अपने डर का सामना तो कर ही रही हैं, उसी के साथ वो कईं म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आ रही हैं। बात म्यूज़िक वीडियोज़ की ही हो रही है तो आपको बता दूँ, के टोनी कक्कड़ के साथ ‘नंबर लिख’ और जैस ज़ैलदार के साथ ‘कल्ला रह जाएगा’ के बाद हमें मिलिंद गाबा के साथ निक्की के म्यूज़िक वीडियो, ‘शांति’ का बेसब्री से इंतज़ार था और आज हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि आज रिलीज़ हो चुका है ‘शांति’।

आपको बता दूँ, मिलिंद और निक्की का ये गाना आउट एंड आउट फन और अपबीट गाना है और इसका वीडियो भी उतना गई ज़्यादा कलरफुल और दिलचस्प है।

यहाँ देखिये-

है ना मज़ेदार?

आपको बता दूँ, भूषण कुमार के टी-सीरिज़ के इस गाने को मिलिंद गाबा ने गाया, कम्पोज़ किया और लिरिक्स लिखे हैं, इसके एडिशनल रैप लिरिक्स असली गोल्ड ने लिखे हैं और इस गाने की डायरेक्टर सत्ती ढिल्लों है।