स्टार प्लस का शो अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी कहानी और किरदार लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं के ये शो ऑडियंस के दिलों के साथ साथ टीआरपी चार्ट पर भी राज कर रहा है। हाल ही में शो को लेकर ये खबरें आ रही थी के शो की फीमेल लीड अनुपमा (रुपाली गांगुली) की ज़िन्दगी में एक नया शख्स आने वाला है। इसी के साथ ये भी सुनने में आ रहा था के इस नए शख्स के किरदार के लिए राम कपूर, राजीव खंडेलवाल, अरशद वारसी, रोहित रॉय और शरद केलकर को अप्रोच किया गया है।
इतना ही नहीं, ये भी खबर आ रही थी के शो में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे शो छोड़ने वाले हैं और उन्हें रॉनित रॉय रिप्लेस करने वाले हैं। लेकिन हाल ही में अनुपमा का किरदार निभा रही रुपाली का ट्वीट पढ़ कर सभी को संतुष्टि हुई है। रुपाली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कहाँ कहाँ से आती हैं ऐसी न्यूज़’।
यहाँ देखिये-
तो देखा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?