MissMalini logo
Bell Bottom Poster, (Source: IMDb)
Bell Bottom Poster, (Source: IMDb)

जब से अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का अनाउंसमेंट हुआ था, तभी से हम इस स्पाय थ्रिलर के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटेड थे। और इसलिए हम इसकी एक एक अपडेट का बहुत ही करीब से ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में पता चला के इस फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड होंगी, और आज फिल्म से एक और तस्वीर रिलीज़ हुई जिसमे बाकी की कास्ट नज़र आ रही है। बेल बॉटम में अक्षय और वाणी के अलावा, हुमा कुरेशी, लारा दत्ता भूपति, जैकी भगनानी और रंजीत तिवारी नज़र आएँगे।

यहाँ देखिये –

ये तो हुई कास्ट की बात, अब बात करें फिल्म की, तो जैसा के आप सभी जानते हैं के कोविड 19 की वजह से सभी फिल्म्स की शूटिंग रुक गई थी, लेकिन अब जब शूट्स के लिए परमिशन मिल चुकी है, तो प्रोड्यूसर वाशु भगनानी की बेल बॉटम, बॉलीवुड में शूट शुरू करने वाली पहली फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी।

वैसे अक्षय की फिल्म है तो ये एक्सपेक्ट किया जा सकता था। अब भई वो लॉकडाउन में भी कोविड के बारे में जानकारी देने के लिए ऐड शूट कर सकते हैं, तो लॉकडाउन के बाद तो वो अपना काम रफ़्तार से करेंगे ही, हैना?

क्या आप बेल बॉटम के लिए एक्साइटेड हैं ?