MissMalini logo
Akshay Kumar (Source: Instagram | @akshaykumar)
Akshay Kumar (Source: Instagram | @akshaykumar)

पूजा एंटरटेनमेंट की भव्य, जासूसी थ्रिलर ‘बेलबॉटम’ ने हाल के दिनों में काफी चर्चा बटोरी है और ट्रेड इनसाइडर्स इसकी रिलीज के बारे में अटकलें लगा रहे हैं। आज अक्षय कुमार ने अटकलों पर विराम लगाते हुए 27 जुलाई को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की।

बेलबॉटम शुरू से ही हमेशा बदलाव का नेतृत्व करने में कामयाब रही है। पिछले साल भी, इसने महामारी के दौरान ऑन-सेट कोविड मैनेजमेंट के साथ शूट और पूरी होने वाली पहली हिंदी फिल्म होने के कारण सुर्खियां बटोरीं थी।

सच्ची घटनाओं पर आधारित बेसब्री से प्रतीक्षित सस्पेंसफुल स्पाई ड्रामा अब रिलीज के लिए तैयार है और ये फ़िल्म 27 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

यहाँ देखिये-

पूजा एंटरटेनमेंट की बेलबॉटम में अक्षय के साथ वाणी कपूर, हूमा कुरेशी और लारा दत्ता भूपति भी नज़र आएंगे।