MissMalini logo
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)

बिगबॉस 13 में जैसे जैसे फर्स्ट फिनाले पास आते जा रहा है, वैसे वैसे शो में कॉम्पिटिशन बढ़ते जा रहा है। जहाँ अभी अभी बीबी हाउस में एंट्री हुई है जेल की, वहीं अब आने वाला है एक और टास्क, और ये टास्क होगा नॉमिनेटेड लड़कों के बीच, जो हैं अबू मालिक, पारस छाबड़ा, असीम रियाज़ और सिद्धार्थ डे। इन नॉमिनेटेड लड़कों को ये टास्क जीतकर मौका मिलेगा खुदको बचाने का।

Bigboss 13 , (Source: Facebook | Colors Tv)
Bigboss 13 , (Source: Facebook | Colors Tv)

इस टास्क में दो जोड़ियाँ बनेगी, एक होगी सिद्धार्थ डे और पारस की और दूसरी होगी फीफी और असीम की। दोनों टीमों को बिगबॉस के अगले आदेश तक हाथ पकड़कर बैठना होगा। लेकिन टास्क इतना सिंपल नहीं हैं, क्योंकि इसमें लड़कियों को चारों कंटेस्टेंट्स को उठाने के लिए उनपर मिर्ची पाउडर और बाकी के मसाले डालने होंगे। जहाँ एक तरफ पारस और अबू जी दर्द सेह जाएंगे, वहीं असीम और सिद्धार्थ डे को थोड़ी परेशानियाँ होंगी। इतना ही नहीं, असीम तो लाल मिर्ची की जलन से चीख भी उठेगा।

यहाँ देखिये वीडियो-

वैसे आपको बता दूँ, इस बार का वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं, बल्कि शनिवार रात 9 बजे और सोमवार रात 10 बजे होगा, जहाँ सलमान लेंगे घर वालों की क्लास।

आपको क्या लगता है, इस टास्क में किसकी जीत होगी?