MissMalini logo
BiggBoss 14, (Source: Instagram | @colorstv)
BiggBoss 14, (Source: Instagram | @colorstv)

वो सीज़न आ चुका है जिसका हम सभी को हर साल बेसब्री से इंतज़ार रहता है। मैं बात कर रही हूँ इंडियन टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग शो बिगबॉस के सीज़न की। बिगबॉस 13 की ग्रैंड सक्सेस के बाद हम सभी को बिगबॉस 14 का बेसब्री से इंतज़ार था। हमारा ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि अगले महीने आ रहा है बिगबॉस 14। ये बात तो हम सभी को पता थी के बीबी 14 अक्टूबर में आएगा, लेकिन हमें ये नहीं पता था के किस तारीक से आएगा। और अब हमें इस बात का भी पता चल चुका है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स की मानें तो बिगबॉस 14, 4 अक्टूबर से हमारी टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आएगा। जी हाँ आपने सही पढ़ा। इसी के साथ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है के शो के होस्ट सलमान खान प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग, एयर होने से 3 दिन पहले यानी 1 अक्टूबर को ही कर लेंगे।

बीबी 14 से जुड़े एक सोर्स ने मीडिया हाउस को बताया-

बिगबॉस 14 रविवार, 4 अक्टूबर से एयर होने को तैयार है। आम तौर पर प्रीमियर की शूटिंग 1 दिन पहले की जाती है ताकि कंटेस्टेन्ट्स मि पहचान को छुपाकर रखा जा सके। हालाँकि ये थोड़ा अलग समय है इसलिए शूटिंग 3 दिन पहले होगी।

प्रीमियर एपिसोड शूट करने के बाद सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरू करेंगे।