MissMalini logo

सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की लीड जोड़ी, शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस की केमिस्ट्री को शो में इतना ज़्यादा पसंद किया गया था, के जब एरिका का नया शो कसौटी ज़िन्दगी की आने वाला था, तब उनके फैंस की ये दिली इच्छा थी के अनुराग बासु का किरदार शहीर शेख निभाएँ, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

इतना ही नहीं, बहुत समय तक तो ये भी खबरें उड़ी थी, के शहीर और एरिका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा इस बात को नाकारा, और एक दूसरे को दोस्त कहते रहे।

ये तो हुई पुरानी बात, अभी की बात करें तो शहीर और एरिका हाल ही में इंडोनेशिया गए थे, जहाँ शहीर की एक्स गर्लफ्रेंड, आयु टिंग टिंग ने एरिका को एक स्पेशल गिफ्ट दिया।

आयु टिंग टिंग ने एरिका को बहुत ही खूबसूरत आई लेंस दिए, जिसकी जानकारी एरिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पे दी।

यहाँ देखिये एरिका की स्टोरी-

Erica Fernandes
Erica Fernandes

आपको बता दूँ के एरिका को डेट करने की अफवाहों से पहले, आयु टिंग टिंग शाहीर की गर्लफ्रेंड थी। ये दोनों 2015 में मिले, इनका रेलशनशिप 4 महीने चला और फिर कल्चर और भाषा की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

आपका क्या कहना है इस बारे में?