MissMalini logo

घर के छोटे बच्चे हर किसी के लाडले होते हैं। ये मम्मी पापा और दादा दादी के आँखों के तारे तो होते ही हैं, लेकिन चाचा और मामा भी इन पर प्यार बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। और ऐसे ही “चाचू नंबर 1′ हैं वरुण धवन। वरुण के बड़े भाई रोहित धवन की एक प्यारी सी बेटी है, जिसे वरुण बहुत प्यार करते हैं। और हाल ही में अपनी “भतीजी नंबर 1” के साथ वरुण ने एक प्यारा सा वीडियो भी डाला है।

यहाँ देखिये वीडियो-

हाय! कितना प्यारा वीडियो है ना? मैं तो इस वीडियो से अपनी नज़र ही नहीं हटा पा रही हूँ, आपका क्या कहना है?

वरुण ने जुलाई में अपनी भतीजी को इंस्टाग्राम पे ऑफिशियली इंट्रोड्यूस किया था। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे पूरी धवन फैमिली नज़र आ रही थी, और सबने नंबर 1 की टीशर्ट पहन कर रखी थी। जैसे रोहित ने ‘डैडी नंबर 1’, उनकी वाइफ जानवी धवन ने ‘मॉमी नंबर 1’, डेविड धवन और करुणा धवन ने ‘दादा और दादी नंबर 1″ और हमारे कुली नंबर 1 उर्फ़ वरुण ने ‘चाचू नंबर 1’ की टीशर्ट पहन रखी थी।

यहाँ देखिये उनकी पोस्ट-

है ना कितना प्यारा वीडियो?