MissMalini logo
Vicky Kaushal (Source: Instagram | @vickykaushal)
Vicky Kaushal (Source: Instagram | @vickykaushal)

विक्की कौशल बॉलीवुड के टैलेंटेड और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं। उनकी हर फिल्म में हमें कुछ नया देखने को मिलता है और इसलिए हम सभी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। आने वाले साल में विक्की की कईं बेहतरीन फिल्में आ रही है फिर चाहे वो सरदार उधम सिंह हो या फिर यशराज फिल्म्स के साथ की कॉमेडी फिल्म हो। उनकी एक और फ़िल्म जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार है वो है एक्शन एडवेंचर फ़िल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा।

जबसे फ़िल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से हम इस फ़िल्म के लिए हम बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं। हम सभी को द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा का इसलिए भी इंतज़ार है क्योंकि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आदित्य धार और विक्की एक बार फिर कोलैब्रेट करने जा रहे हैं। आज उरी की सेकंड एनिवर्सरी है और इस खास मौके पर विक्की ने द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा का फर्स्ट लुक रिवील किया।

यहाँ देखिये-

है ना बेहतरीन? आपको बता दूँ, इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हैं। इसी के साथ कुछ दिन पहले खबर आई थी के द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा 80 से 90 दिन के लिए ग्रीस, जापान और न्यूजीलैंड जैसी लोकेशन्स में शूट की जाएगी।

मैं तो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ, आपका क्या कहना है?