MissMalini logo
कसौटी ज़िन्दगी की: अनुराग और प्रेरणा से इस तरह बदला लेगी कोमोलिका

कसौटी ज़िन्दगी की: अनुराग और प्रेरणा से इस तरह बदला लेगी कोमोलिका

Yashi Verma
Kasauti Zindagi Kay, (Source: Instagram | mira_parthsamthaan_viviandsena)

स्टारप्लस के पॉपुलर शो कसौटी ज़िन्दगी की में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा। जहाँ प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) और अनुराग (पार्थ समथान) के बीच शुरुआत हो चुकी है नोकझोक भरे रोमांस की। वहीँ आने वाले ट्रैक में हमें अनुराग और प्रेरणा के खिलाफ, कोमोलिका (हिना खान)का बदला देखने को मिलेगा।

इस बात से तो अब सभी वाकिफ हो चुके हैं, के जल्द ही कोमोलिका का पर्दाफाश हो जाएगा। और उसे सारे रिश्ते तोड़ते हुए घर से बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन कोमोलिका इतनी जल्दी हार नहीं मानेगी, वो अनुराग और प्रेरणा को बर्बाद करने की चुनौती देकर जाएगी। और यहाँ से शुरू होगी कोमोलिका के बदले की कहानी।

Kasauti Zindagi Kay 2 (Source: IMDb)

कोमोलिका चलने वाली है अब तक की सबसे खतरनाक चाल, और उसकी ये साज़िश कर देगी बासु परिवार और अनुराग और प्रेरणा को तबाह। दरअसल होगा यूँ, के कोमोलिका मरने का नाटक करेगी, और अनुराग पर लगा देगी अपने मर्डर का इलज़ाम। लेकिन देखते हैं, क्या पेरणा अपने प्यार को कोमोलिका की साज़िशों से बचा पाएगी।

ये देखना दिलचस्प होगा के कोमोलिका का ये बदला अनुराग और प्रेरणा को एक करेगा या कर देगा उन्हें एक और बार जुदा।