MissMalini logo

टेलीविज़न की ड्रामा क्वीन, एकता कपूर ने 8 जुलाई को अपना 44वा जन्मदिन मनाया। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने एक शानदार पार्टी दी, जिसमें टेलीविज़न और बॉलीवुड के कईं सितारे शामिल हुए। लेकिन एक शक़्स जो उनकी पार्टी से गायब था, वो थीं एकता की क्लोज़ फ्रेंड दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, और उनके पति विवेक दाहिया

दाहिया कपल के इस पार्टी में शामिल ना होने से ये अटकलें लगने शुरू हो गए के एकता और दिव्यांका की दोस्ती में खटास आ चुकी है। लेकिन अब, दिव्यांका ने स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में, इन सब अटकलों को अफवाह बताते हुई पार्टी में शामिल ना होने की वजह बताई है।

दिव्यांका ने कहा-

हमारे बीच में कोई प्रॉब्लम नहीं है, सब पहले की तरह सही है। मैं पार्टी में इसलिए नहीं गयी क्योंकि मैं एकता के ही शो कोल्ड लस्सी एंड चिकन मसाला के शूट में बिज़ी थी।

बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए बने रहिये हमारे साथ।