
बिगबॉस के घर की सबसे अजीब बात ये है, के यहाँ जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं। कुछ ही समय पहले हमने आपको बताया था, के बिगबॉस 11 के घर में बेस्ट फ्रेंड रहे लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और हिना खान की दोस्ती में आ चुकी है दरार। ये खबरें तब उड़ना चालु हुई जब लव ने हिना और प्रियांक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
हालाँकि बाद में लव ने कहा के दोस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को अनफॉलो करने के बाद भी दोस्त बने रहते हैं। यहाँ एक की हिना ने लव के बर्थडे पे उन्हें विश भी किया था। लेकिन अब लगता है ये दोस्ती अब जुड़ने नहीं वाली है।

हाल ही में ट्विटर पर एक ‘क्यू एंड ऐ’ सेशन के दौरान हिना ने इस मुद्दे क्लैरिफाय करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक नहीं पता के लव ने उन्हें अनफॉलो क्यों किया।
दरअसल एक फैन को लगा के हिना ने लव को ब्लॉक कर दिया है, और उन्होंने इस बारे में अपनी खुशी जाहिर की है, अभिनेत्री ने ट्वीट किया और लिखा के उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और ना वो कभी ऐसा कुछ कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी के तरह वो भी नहीं जानती है के लव क्या कर रहे हैं, क्योंकि उनके लिए ये चैप्टर ओवर हो चूका है।
यहाँ देखिये उनका ट्वीट-
I haven’t unfollowed anyone.. I wudnt do that ever.. someone has apparently blocked me🤣 just like you I am clueless 😬😬 I always wish well for others and will always do.. This chapter is over for me long back.. https://t.co/r0X4pQlMxg
— HINA KHAN (@eyehinakhan) June 21, 2019
इस बारे में आपका क्या कहना है, कमैंट्स में मुझे बताइये।

