
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में पिछले साल से ही, चारों तरफ खुशियाँ फैली हुई हैं। कईं खुशियों की शहनाई गूँज रही है, और कईं खुशियों की किलकारियाँ। और ऐसी ही एक टीवी एक्ट्रेस, जिनके यहाँ जल्द ही किलकारियाँ गूंजने वाली हैं, वो है माहि विज। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! टीवी की मशहूर जोड़ी, जय भानुशाली और माहि विज के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। होने वाले मम्मी पापा ने कुछ ही दिन पहले एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी।
यहाँ देखिये उनकी पोस्ट-
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही जय और माहि बेबी बम्प के साथ प्यारे प्यारे फोटोज़ पोस्ट कर रहे हैं।
यहाँ देखिये-
इतना ही नहीं, जय एक परफेक्ट डैड बनने के लिए अपने बच्चों के लिए लोरी गाना भी सीख रहे हैं, और साथ ही अपनी प्रेग्नेंट पार्टनर को खुश रखने के लिए प्यारे प्यारे वीडियोज़ भी बना रहे हैं। और अब हाल ही में इंस्टाग्राम पे इंटरेक्शन के दौरान माहि ने भी अपनी प्रेगनेंसी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया उन्हें क्या खाने का मन करता है, उनकी ड्यू डेट कब है और वो अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कैसा फील कर रहे हैं।
यहाँ देखिये-



हाय! मुझे तो जय और माहि के ‘जॉइंट प्रोडक्शन’ को देखने का इंतज़ार है, ये दोनों इतने क्यूट हैं तो इनका बच्चा कितना ज़्यादा क्यूट होगा ना?