इस साल का एक बहुत बड़ा मीम बन गया है के रसोड़े में कौन था। इस मीम ने फैन्स को एक बार फिर टेलीविज़न शो साथ निभाना साथिया की याद दिला दी थी। सभी फैन्स चाह रहे थे के ये शो वापस जाए, लेकिन किसीने ये नहीं सोचा होगा के उनकी ये इच्छा पूरी हो जाएगी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, फैन्स की इच्छा पूरी हो चुकी है और साथ निभाना साथिया अपने दूसरे इंस्टॉलमेंट के साथ वापस आ रहा है। इतना ही नहीं अब तो मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया है।
यहाँ देखिये –
तो देखा आपने?
ये तो हम सभी को पहले से पता था के साथ निभाना साथिया 2 में भी देवोलीना भट्टाचार्जी ही फीमेल लीड में नज़र आने वाली हैं। लेकिन अब प्रोमो देखकर ये लग रहा है के इस शो में गेहना का भी अहम किरदार होने वाला है। अब देखना ये है के गेहना बनकर कौनसी एक्ट्रेस नज़र आने वाली हैं।
बात करें मेल लीड की, तो पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सिद्धार्थ शुक्ला देवोलीना के हीरो बनकर नज़र आ सकते हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?