Malaika Arora, Nora Fatehi, (Source : Instagram | @malaikaarora, @norafatehi)
Malaika Arora, Nora Fatehi, (Source : Instagram | @malaikaarora, @norafatehi)

हाल ही में डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर के 2 कंटेस्टेन्ट और जज मलाइका अरोरा कोविड-19 पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शो के शूट को पोस्टपोन करना पड़ा, लेकिन अब जब शो की शूटिंग एक बार फिर शूरु होने को तैयार है तो अब मेकर्स के पास दो ऑप्शन बच जाते हैं, या तो वो नया जज ले आएं या फिर मलाइका के बिना गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ ही शूट कर लें और आपको बता दूं उन्होंने पहला ऑप्शन अपनाया है

जी हाँ, मलाइका की जगह अब दूसरा जज इंडियाज़ बेस्ट डांसर में नजर आने वाला है। लेकिन फिकर नॉट क्योंकि ये जज जो होंगी वो टेंपरेरी होंगे,यानी सिर्फ कुछ एपिसोड्स के लिए नज़र आएंगी और वह और कोई नहीं बल्कि हमारी फेवरेट नोरा फतेही है।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, नोरा इंडियाज़ बेस्ट डांसर की स्पेशल गेस्ट जज बनकर नजर आने वाली है।

आपको बता दूं इसके पहले भी नोरा स्पेशल जज बनकर नजर आ चुकी है।

शो के प्रड्यूसर रंजीत ठाकुर ने कहा-

पहले हमें लगा था कि स्पेशल जज लाने के लिए हमारे पास ज्यादा टाइम नहीं है, लेकिन थैंकफुली नोरा जो कि पहले के एपिसोड में भी स्पेशल जज बनकर नजर आ चुकी है वह इस हफ्ते भी इंडियाज़ बेस्ट डांसर में स्पेशल गेस्ट जज बनकर नजर आएंगी। मलाइका कोविड 19 से रीकवर होने के बाद फिर शो में नज़र आएंगी।

आपका क्या कहना है इस बारे में?