MissMalini logo

बिगबॉस 14 में वो पढ़ाव आ गया है जब कंटेस्टेन्ट्स को अपने साथियों को बचाने के लिए अपनी पर्सनल चीज़ो का बलिदान करना होगा। आज आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमें जान कुमार सानू को बचाने के लिए निक्की तंबोली को अपने ब्लैकेंट का बलिदान देना होगा, अली गोनी को बचाने के लिए रुबीना दिलैक को अपने ब्राउन बॉक्स को स्टोर रूम में रखना होगा, जिसमें उनके बालों की मशीन है, वहीं अभिनव शुक्ला को बचाने के लिए अली को अपनी डॉलू सैक्रिफाइस करनी होगी, जिसके बिना उन्हें नींद नहीं आती। लेकिन सबसे मुश्किल फैसला लेना होगा जैस्मिन भसीन को। जैस्मिन को अगर रुबीना को बचाना है, तो उन्हें सीधे सीधे अली को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना होगा।

यहाँ देखिये वीडियो-

ये टास्क हर कंटेस्टेन्ट के लिए बहुत ही ज़्यादा मुश्किल होता है। पहके के सीज़न्स में हमने कंटेस्टेन्ट्स को अपने को -कंटेस्टेन्ट्स के लिए बालों का बलिदान करते हुए भी देखा है, अपने घर वालों की तस्वीर नष्ट करते हुए भी देखा हौ, इसके साथ ही काफी चीजों का बलिदान करते हुए देखा है। अब देखना ये है के क्या इस बार कंटेस्टेन्ट्स अपने पर्सनल आइटम्स सैक्रिफाइस कर पाते हैं या नहीं।