कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एक्टर शाहीर शेख़ टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। हालाँकि इन दिनों वो अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ ही दिन पहले शाहीर ने अपने सोशल मीडिया पर रुचिका कपूर के साथ तस्वीर शेयर करके अपने रिलेशनशिप को ऑफीशियल किया था। इस तस्वीर को आए ज़्यादा दिन भी नहीं हुए थे के शाहीर ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें रुचिका रिंग पहने नज़र आ रही थी। इन दोनों लव बर्ड्स की एंगेजमेंट को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था के अब खबर आ रही है के शाहीर और रुचिका ने शादी कर ली है।
जी हाँ आपने सही पढ़ा, इन दोनों की शादी हो चुकी है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहीर और रुचिका ने पैंडेमिक की वजह से कोर्ट मैरिज कर ली है। इतना ही नहीं, ये भी सुनने में आ रहा है के शादी के बाद न्यूली वेड्स ने शाहीर के होम टाउन जम्मू में और रुचिका के घर मुम्बई में प्राइवेट सेरेमनी रखी।
है ना बड़ी खबर।
तो सभी लेडीज़ को बता दूं, के आपके क्रश शाहीर अब सिंगल नहीं रहे हैं।
न्यूली वेड्स शाहीर और रुचिका को उनके ज़िन्दगी के इस नए सफ़र की ढ़ेर सारी बधाइयाँ।