वो मोमेंट जिसका हम सभी को काफी समय से इंतज़ार था अब जल्द ही आने वाला है। मैं बात कर रही हूँ वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की। वैसे तो वरुण और नताशा की शादी पिछले साल, यानि 2020 में होने वाली थी, पर पैंडेमिक की वजह से हो नहीं पाई। लेकिन साल 2021 में धवन और दलाल फैमिली के घर खुशियों की शहनाइयाँ बजने ही वाली है क्योंकि 24 जनवरी को होने वाली है नताशा और वरुण की शादी।
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, वरुण और नताशा अलीबाग में शादी करने वाले हैं। शादी के वेन्यू की झलक भी हमें देखने को मिल चुकी है और हाल ही में हमें दोनों परिवार भी अलीबाग जाते हुए नज़र आए। वरुण उनकी फैमिली के साथ तो नहीं दिखे लेकिन उनकी होने वाली दुल्हन नताशा अपने परिवार के साथ ज़रूर नज़र आई।
वरुण अपनी फैमिली के साथ तो नज़र आए नहीं आए, लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो अपने बाउंसर के साथ नज़र आ रहे हैं। वरुण और उनके बाउंसर ने सेम कपड़े और मास्क पहना था, जिसे देखकर फोटोग्राफर्स भी दोनों में कन्फ्यूज़ हो गए।
तो देखा आपने?
भई हम तो वरुण और नताशा की शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today