MissMalini logo

स्टारप्लस के पॉपुलर शो कसौटी ज़िन्दगी की में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा। जहाँ प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) के दिल में भर चुकी है अनुराग (पार्थ समथान) के लिए नफरत और वो अनुराग और बासु परिवार से बदला लेने का बना चुकी है मन।

अभी चल रहे ट्रैक के अनुसार, कोमोलिका (हिना खान)अपनी साज़िशों से प्रेरणा को ये यकीन दिलाने में कामियाब हो जाती है, के अनुराग ने उसके प्यार का मज़ाक बनाकर, नाम और दौलत को चुना है। और इस वजह से प्रेरणा के दिल में अनुराग के लिए नफरत पैदा हो जाती है। और वो अनुराग को बर्बाद करने का फैसला लेती है।

आने वाले ट्रैक में, अपनी लेडी लव के दिल में खुदके लिए नफरत देखकर, अनुराग को बहुत ज़्यादा तकलीफ पहुंचेगी। लेकिन साथ ही अनुराग को इस बात की ख़ुशी भी होगी, के अब प्रेरणा को उसकी वजह से दुःख नहीं पहुंचेगा।

लेकिन अनुराग की ज़िन्दगी में तूफ़ान तो तब आएगा, जब विक्रांत, प्रेरणा की नफरत का फायदा उठाते हुए, अनुराग को बर्बाद करने के लिए प्रेरणा की मदद लेगा।

अब ये देखना दिलचस्प होगा के प्रेरणा किस तरह से अनुराग से बदला लेती है!