MissMalini logo
Rashmi Desai, (Source: Instagram | @imrashamidesai)
Rashmi Desai, (Source: Instagram | @imrashamidesai)

रश्मि देसाई टैली टाउन की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक है। उन्होंने अपने शो, उतरन और दिल से दिल तक में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से तो ऑडियंस का दिल जीता ही, उसके अलावा हाल ही में बिगबॉस 13 से भी उन्होंने बहुत प्यार कमाया। बिगबॉस ख़त्म होने के बाद से ही हम सब रश्मि के स्क्रीन पर लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और अब हमारा ये इंतज़ार ख़त्म हुआ, क्योंकि रश्मि लेने ,वाली है एकता कपूर के पॉपुलर शो, नागिन 4 में धमाकेदार एंट्री।

Rashami Desai, (Source: Instagram | @ imrashamidesai)
Rashami Desai, (Source: Instagram | @ imrashamidesai)

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, टैली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि, नागिन 4 में नयनतारा, यानी जैस्मिन भसीन वाला कैरेक्टर प्ले करेंगी। मज़ेदार बात तो ये है के उतरन के बाद ये पहला शो होगा जिसमे रश्मि नेगेटिव रोल प्ले करेंगी।

जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, जैस्मिन और रश्मि, दिल से दिल तक में साथ काम कर चुके हैं, और अब रश्मि उन्हें नागिन 4 में रिप्लेस कर रही हैं।

यहाँ देखिये नागिन 4 में रश्मि का फर्स्ट लुक-

है ना शानदार?

क्या आप रश्मि को नागिन 4 में देखने के लिये एक्साइटेड हैं?