कोविड 19 पैंडेमिक की वजह से बहुत सी फिल्मों की रिलीज़ रुक गई हैं। सभी की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए थिएटर्स भी नहीं खोले जा रहे हैं। इसीलिए बहुत सी फिल्में अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। कुछ ही दिन पहले आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की गुलाबो सीताबो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हुई, उसके कुछ ही दिनों बाद जाह्नवी कपूर की फिल्म, गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल और सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होने की खबर आ गई। और अब, कुछ और फिल्में है जो डिजिटली अपना रिलीज़ करेंगी।
हमने हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की प्रेस कॉन्फरेंस अटेंड की, जहाँ उन्होंने अनाउंस किया के वो 7 फिल्में डायरेक्ट उनके डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करेंगे, जिसमें सबसे पहली होगी सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा जो 24 जुलाई को रिलीज़ होगी। और ये फिल्म सुशांत की याद में सब्सक्राइबर्स और नॉन सब्सक्राइबर्स सबके लिए अवेलेबल होगी।
उसके बाद जो फिल्में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगी उनकी लिस्ट कुछ इस तरह है –
– लक्ष्मी बॉम्ब
– भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया
– द बिग बुल
– सड़क 2
– लूटकेस
– खुदाहाफिज़
वेल, इतनी शानदार फिल्मों की होम डिलीवरी हो तो कौन खुश नहीं होगा। आप किस फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं?