बिगबॉस हो और झगड़े ना हो ऐसा हो सकता है क्या? हर सीज़न की तरह सीज़न 14 में भी हम कईं झगड़े देख रहे हैं। फिर चाहे वो एजाज़ खान और कविता कौशिक के बीच हों, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य के बीच हो या जैस्मिन और रुबीना दिलैक के बीच। और अब हमें एक और झगड़ा देखने को मिलने वाला है। ये झगड़ा किसी जंग से कम नहीं होगा और ये जंग होगी रुबीना और कविता के बीच। बात इतनी ज़्यादा बिगड़ जाएगी के कविता बिगबॉस के घर से बाहर चले जाएंगी।
आपको बता दूँ, कविता की रुबीना से कुछ बहस होती रहेगी और कविता कहेंगी ‘बाहर मिलना’। इस बात पर रुबीना कहेंगी के जो करना है यहीं करो और यहीं कहो। इतना ही नहीं, कविता रुबीना से ये भी कहेंगी के उन्हें अपने हस्बैंड, अभिनव शुक्ला की असलियत नहीं पता है। बात ज़्यादा बिगड़ जाएगी। इतने में बिगबॉस के घर का मेन गेट खुल जाएगा और कविता घर से बाहर चले जाएंगी।
तो देखा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today