MissMalini logo

बिगबॉस 14 की रेस अब खत्म होने को है और हम सभी ये जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं के इस बार ट्रॉफी कौनसा कंटेस्टेन्ट लेकर जाता है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, राखी सावंत और निक्की तंबोली फिनाले में पहुँचने वाले 5 कंटेस्टेन्ट्स हैं। राखी 14 लाख रुपए लेकर घर से जा चुकी हैं और अली कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर हो चुके हैं और हमें हमारे टॉप 3 यानि निक्की, राहुल और रुबीना मिल चुके हैं।

Rahul Vaidya, Rubina Dilaik(Source: Colors tv)
Rahul Vaidya, Rubina Dilaik(Source: Colors tv)

लेकिन जैसा के आप सभी जानते हैं के विनर कोई एक ही बनेगा और बाकी कंटेस्टेन्ट्स को एक एक करके इस रेस से बाहर होना पड़ेगा। और अली के बाद जो कंटेस्टेन्ट्स बिगबॉस 14 की रेस से बाहर हो चुका है वो हैं निक्की तंबोली। जी हाँ आपने सही पढ़ा, निक्की घर से बेघर हो चुकी हैं और वो कंटेस्टेन्ट्स जो जीत के और करीब आ चुके हैं और तो इस सीज़न के टॉप 2 बन चुके हैं वो हैं रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य।

अब बस कुछ ही पलों में हमें इस चीज़ का पता चल जाएगा इस इस साल का विनर कौन होता है और कौन अपने घर ट्रॉफी ले जाता है।