MissMalini logo

आज टेलीविज़न की जान पार्थ समथान का बर्थडे है। पार्थ अपना ये खास दिन हर साल अपने करीबी लोगों से साथ मनाते हैं। पिछले कुछ सालों से हम उन्हें उनकी बर्थडे ईव पर पार्टी करते हुए देखते आ रहे हैं और इस पार्टी में उनके क्लोज़ फ्रेंड्स शामिल होते हैं। इस बार भी पार्थ ने अपने बर्थडे ईव, यानि बीती रात आपन बर्थडे सेलिब्रेट किया और जैसा के मैं हमेशा कहते आई हूँ, के कसौटी ज़िन्दगी के की कास्ट, को-एक्टर्स से ज़्यादा एक दूसरे की फैमिली है, तो हर साल ही तरह इस साल भी पार्थ की कसौटी फैमिली उनकी पार्टी में शामिल हुई।

इस पार्टी में कसौटी फैमिली से हिना खान, पूजा बैनर्जी, शुभवी चौकसे, साहिल आनंद, उदय टिकेकर और आमना शरीफ नज़र आए। वहीं पार्थ के बर्थडे बैश में हमें उनके करीबी दोस्त, यानि अर्जुन बिजलानी और उनकी वाइफ नेहा स्वामी की भी झलक देखने को मिली।

यहाँ देखिये पार्टी की झलकियाँ-

पार्थ को एक बार फिर हम सभी की तरफ से जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयाँ।