राहुल वैद्य और खतरों के खिलाड़ी 11 के सभी कंटेस्टेन्ट्स केपटाउन से वापस इंडिया आ चुके हैं। इंडिया आने से पहले राहुल ने दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, अनुष्का सेन, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जाने से पहले एक आखरी तस्वीर’। इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी शेयर किया के वो जल्द ही अपने फैन्स से इंटरैक्ट करने वाले हैं।
ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान राहुल ने अपने फैन्स के कईं सवालों का जवाब दिया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 की जर्नी और एक्सपीरियंस के बारे में तो बात की ही, इसी के साथ राहुल ने फैन्स के इन सवालों के भी जवाब दिए के वो शहनाज़ गिल और जैस्मिन भसीन के साथ कब काम करेंगे।
शहनाज़ के साथ कोलेब्रेशन का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, ‘ज़रूर। वो बहुत क्यूट है। लेकिन साड्डा कुत्ता कुत्ता ही है, टॉमी नहीं है’।
यहाँ देखिये ट्वीट-
Sure! She is cute. Saada kutta is kutta only not Tommy. 😃😃 https://t.co/5Qm2inXIbp
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) June 22, 2021
जैस्मिन के साथ काम करने वाले सवाल पर राहुल ने कहा, ‘बंटी के साथ गाना करना पसंद करूंगा’।
यहाँ देखिये-
Would love to do a song with Bunty 🤗 @jasminbhasin https://t.co/W06lp8m8mP
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) June 22, 2021
तो देखा आपने?
वैसे, आपको किसकी जोड़ी ज़्यादा अच्छी लगेगी, राहुल और जैस्मिन की या राहुल और शहनाज़ की ?

