MissMalini logo

लगता है बॉलीवुड में अभी शादियों का सीजन खत्म नहीं हुआ है। 2018 में शुरू हुए इस सीज़न में हमने कईं शादियां देखी। सोनम कपूरआनंद आहूजा से लेकर दीपिका पादुकोणरणवीर सिंह और फिर प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की शादी तक। और अब लगता है, साल 2019 में एक और कपल तैयार है शादी के बंधन में बंधने के लिए, और वो है वरुण धवन और नताशा दलाल

कुछ ही समय पहले ऐसी खबर आई थी के वरुण और नताशा नवंबर में शादी करेंगे। और अब इस शादी के बारे में हमें एक और दिलचस्प अपडेट मिली है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण और नताशा कुछ ही महीनों के एक हो जाएंगे। हर कपल की तरह इस कपल के भी अपनी शादी को लेकर कुछ सपने हैं, जिनमे से एक ये भी है के ये दोनों मालदीव्स में, बीच के किनारे शादी करना चाहते हैं। लेकिन वरुण के पेरेंट्स उनकी इस इच्छा के पक्ष में नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है ये सब प्लान और ऑर्गनाइज़ करना मुश्किल होगा। और इसीलिए वो चाहते हैं के वरुण और नताशा की शादी इंडिया में ही हो।

खैर, ये तो वक़्त ही बताएगा के वरुताशा की शादी इंडिया में होती है या फिर बाहर।
वैसे आपको क्या लगता है?