एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जब भी साथ मिलकर कोई मूवी लाए हैं, उस मूवी ने स्क्रीन और बॉक्स ऑफिस दोनों पर धूम मचा दी है, फिर चाहे वो बाजीराव मस्तानी हो, रामलीला हो या फिर पद्मावत। और अब लगता है ये एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी एक बार फिर कुछ नया लेकर आने वाली है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, रणवीर और भंसाली जी एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर, आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म, ‘गंगूबाई’ में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएँगे।
ये एक बहुत ही पावरफुल केमियो है, और रणवीर कभी संजय लीला भंसाली को मना नहीं कर सकते हैं। और उसके ऊपर से लीड रोल में आलिया है। गली बॉय के टाइम से ही आलिया और रणवीर के बीच एक अलग ही तालमेल है। इसलिए रणवीर के पास ऑफर ना एक्सेप्ट करने का कोई रीज़न ही नहीं है।
है ना एक्साइटिंग न्यूज़ ?
बात करें गंगूबाई की, तो इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नज़र आने वाले हैं। इमरान इसमें आलिया भट्ट के पति की भूमिका निभाएंगे, जो अपनी पत्नी को बेच देता है। और उसके बाद शुरू होगी मुंबई की माफिया क्वीन की कहानी।
Related Stories
Trending Today