MissMalini logo
अभिषेक बच्चन ने अपने कोविड 19 ट्रीटमेंट को लेकर की खुलकर बात

अभिषेक बच्चन ने अपने कोविड 19 ट्रीटमेंट को लेकर की खुलकर बात

Yashi Verma

कोविड 19 ने अभी तक देश के लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है, इनमें से सेलेब्रिटीज़ भी हैं। करीब दो महीने पहले अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था के उनके घर में उनके पापा अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और नन्ही आराध्या का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। इसके बाद बच्चन परिवार के चारों सदस्यों को नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। सभी ये दुआ कर रहे थे के बच्चन फैमिली जल्दी से ठीक हो जाए और सभी फैन्स की ये दुआएँ टैब क़ुबूल होने लगी जब सबसे पहले कोविड 19 को हराकर ऐश्वर्या और आराध्या घर आ गए। उसके बाद अमितजी का भी कोविड टेस्ट नेगेटिव आया और उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया। हालाँकि अभिषेक हॉस्पिटल में सबसे ज़्यादा समय थे। लेकिन वो भी अपने पापा के डिस्चार्ज होने के कुछ ही दिन बाद ठीक होकर घर चले गए।

हाल ही में अभिषेक ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अपने ट्रीटमेंट और फीलिंग्स के बारे में बताया।

अभिषेक ने कहा –

उस मुश्किल समय में मैंने हिम्मत और हौंसला बनाए रखने की कोशिश की। फैन्स, फैमिली और दोस्तों की दुआएँ और प्यार मेरे साथ था। मैंने वो सब किया जो डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने मुझे करने के लिए कहा और मैं एक अच्छा पेशेंट बना रहा।

तो पढ़ा आपने?

वैसे एक बात तो है, इस मुश्किल समय में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है हिम्मत ना हारना और ये चीज़ सबसे ज़्यादा मुश्किल भी है।

हम तो बस यही दुआ करते हैं के बच्चन फैमिली की तरह इस वायरस की चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएँ।