MissMalini logo
Kasauti Zindagi Kay, (Source: Instagram | @parth_erica_love_story.anupre)
  1. Kasauti Zindagi Kay, (Source: Instagram | @parth_erica_love_story.anupre)

सिज़ैन खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और रोनित रॉय स्टारर शो कसौटी ज़िन्दगी की, इंडियन टेलीविज़न का सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला शो था और फिर जब कसौटी ज़िन्दगी के 2 की अनाउसमेंट हुई, तो सभी के मन में ये सवाल आया था के ये शो ओरिजनल जितना अच्छा होगा या नहीं। लेकिन जब ऑडियंस ने एरिका फ़र्नांडिस और पार्थ समथान की केमिस्ट्री देखी, हिना खान और आमना शरीफ उर्फ कोमोलिका की चालबाज़ी देखी और करण सिंह ग्रोवर और करण पटेल उर्फ मिस्टर बजाज का चार्म देखा तो ये शो भी सभी को बहुत पसंद आने लगा। हालाँकि हाल ही में ये खबर आई के कसौटी जल्द ही बंद होने वाला है और इसका आखरी एपिसोड 3 अक्टूबर को एयर होगा। इस चीज़ ने ऑडियंस को काफी निराश कर दिया।

लेकिन अब जैसा के हम सभी जानते हैं के कसौटी बन्द होने वाला है, तो उसकी जगह प्राइम टाइम यानी 8 बजे एक नया शो लेगा। टैली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो कसौटी की जगह कॉकक्रो और शाएक एंटरटेनमेंट का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लेने वाला है। इस शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आएशा सिंह लीड रोल में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है के ये शो बंगाली शो, कुसुम डोला का रीमेक होगा और इसमें लव ट्रायंगल नज़र आएगा।

आपका क्या कहना है इस बारे में?